जम्मू-कश्मीर: यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने किया राष्ट्रगान का अपमान
इससे पहले भी कश्मीर में राष्ट्रविरोधी हरकतें सामने आती रही हैं. साल 2016 में सूबे की सरकार ने कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के लिए 12 अधिकारीयों को बर्खास्त किया था. जिन 12 अफसरों को बर्खास्त किया गया, उनके खिलाफ पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के एक यूनिवर्सिटी में राष्ट्रगान के दौरान कुछ छात्रों की शर्मनाक हरकत का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां राष्ट्रगान के दौरान कुछ छात्र अपने सीट पर ही बैठे रहे. वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं हुए. कुछ छात्रों द्वारा की गई ये शर्मनाक हरकत विडियो में कैद हो गई. राष्ट्रगान के दौरान कुछ छात्र बैठे रहे, और अपने मोबाइल में व्यस्त दिखे. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान के दौरान जब सभी लोग इसके सम्मान में खड़े हुए तब कुछ छात्र अपनी जगह पर बैठे रहे. इस दौरान वह अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे.
बता दें कि इससे पहले भी कश्मीर में राष्ट्रविरोधी हरकतें सामने आती रही हैं. साल 2016 में सूबे की सरकार ने कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों के लिए 12 अधिकारीयों को बर्खास्त किया था. जिन 12 अफसरों को बर्खास्त किया गया, उनके खिलाफ पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी.