जम्मू-कश्मीर: आतंकियों पर कहर बन कर टूट रही है भारतीय सेना, आज पुलवामा में 2 को किया ढेर, 7 दिन में 20 को पहुंचाया ऊपर
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन ऑलआउट' जारी है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में पुलवामा के खुरु इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) का आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन ऑलआउट'(Operation All Out)जारी है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में पुलवामा (Pulwama) के खुरु इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया. मिली जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) से जुड़े थे. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए हैं. सुरक्षाबलों ने खुफिया रिपोर्ट के बाद इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. मारे गए आतंकियों की पहचान जारी है.
पुलिस ने कहा, "जैसे ही तलाशी प्रक्रिया आगे बढ़ी, आतंकवादियो ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. बता दें कि सुरक्षाबलों ने एक हफ्ते में 20 आतंकियों को मार गिराया है.
सेना ने बुधवार को जिसमें नवीद जट को भी मार गिराया था. बता दें कि लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर जट पर जम्मू-कश्मीर के पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का आरोप था और वह इसी साल फरवरी में इलाज के दौरान अस्पताल से फरार हो गया था. पाकिस्तानी आतंकी नवीद जट को कल बडगाम में एक मुठभेड़ में उसके एक साथी के साथ मार गिराया गया. हालांकि एक आतंकी को भीड़ बचाने में कामयाब रही. घाटी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.