श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ में एक यात्री बस चिनाब नदी में जा गिरी. इस हादसे में अबतक 11 लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सेना की टीम पहुंची और घायलों को निकालने का काम शुरू किया. सेना और स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले 9 सितंबर को किश्तवाड़ में ही कार और बस की टक्कर में चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे. इससे पहले एक सड़क दुर्घटना में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी व 8 अन्य घायल हो गए थे. यह भी पढ़े-शर्मनाक! सड़क पर तड़पते रहे पीड़ित, मदद की बजाय एक युवक लेता रहा सेल्फी, तीन लोगों की मौत
#JammuAndKashmir: Death toll in Kishtwar matador van accident rises to 11; 13 people injured, rescue operation underway pic.twitter.com/S6ALJMTbGl
— ANI (@ANI) September 14, 2018
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे एक मिनी बस (JK17 0662) अपना संतुलन खो गई और चिनाब नदी में जा गिरी.
अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक 12 लोगों को बचाया गया है. पुलिस के अनुसार एक स्थानीय मंदिर के तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन पर किश्तवाड़ जिले में द्रबशाला के निकट एक भारी चट्टान गिर गई थी.