बाड़मेर: देश में संवेदनहीनता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. कई बार इंसानियत को शर्मसार करनेवाले मामले सामने आते है. जिन्हे जानकर गुस्सा आता है. ताजा मामले में राजस्थान के बाड़मेर में एक युवक सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों के साथ सेल्फी लेने में मशगूल रहा, जबकि हादसे में बुरी तरह घायल हुए लोगों ने आखिरकार दम तोड़ दिया. मदद करने की बजाय यह युवक सेल्फी लेने में मस्त रहा. अब सड़क हादसे के शिकार लोगों के साथ तस्वीर लेने वाले इस युवक की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस युवक की जमकर खिंचाई कर रहे है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कुछ लोगों ने तो उसके इंसान होने को लेकर भी सवाल उठाए.
बताना चाहते है कि यह घटना मंगलवार की है, जब दुर्घटना के शिकार हुए लोगों की मदद करने की बजाय युवक वहां सेल्फी लेने लगा. युवक की वायरल हो रही इस तस्वीर में घटनास्थल के पास कई अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं, लेकिन पीड़ितों की मदद करने की बजाय वे सभी मूकदर्शक बने खड़े नजर आ रहे हैं.
Barmer: Three people who met with a road accident, succumbed to injuries even as onlookers clicked pictures and selfies instead of helping them. #Rajasthan (10.7.18) pic.twitter.com/h83Ejv0zw0
— ANI (@ANI) July 11, 2018
इस घटना में मृतकों की पहचान परमानंद, चंदा राम और गेमा राम के रूप में हुई है. वे सभी गुजरात में एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करते थे और दो दिन पहले ही मजदूरों की तलाश में बाड़मेर आए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश में कई ऐसे वाकये सामने आये है जब लोग किसी दुर्घटना में घायलों की मदत करने की बजाय सेल्फी लेने लगते है. ऐसी घटनाएं इंसानियत को शर्मसार करती है.