राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार

एम. करुणानिधि के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा.

एम. करुणानिधि (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के चरित्र को सार्वजनिक जीवन के अगुआ के रूप में वर्णित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज निर्धन हो गया. कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के निधन को लेकर ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक प्रकट किया है. ट्वीट की एक श्रंखला में मोदी ने कहा, "कलैगनार करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे.मोदी ने कहा, "हमने एक बड़े जमीनी नेता, सफल विचारक, प्रसिद्ध लेखक और एक निष्ठावान नेता को खो दिया, जिसने अपनी जिंदगी गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी. उन्होंने कहा, "कलैगनार करुणानिधि क्षेत्रीय अकांक्षाओं के साथ साथ राष्ट्रीय प्रगति के लिए खड़े रहे थे

कोलकाता से खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने आज अपना एक महान सपूत खो दिया. ममता ने ट्वीट कर कहा, "आज भारत ने अपना महान सपूत और तमिलनाडु ने पिता समान हस्ती को खो दिया अलविदा कलैगनार मेरी गहरी संवेदनाएं तमिलनाडु के लोगों, द्रमुक और परिजनों के साथ हैं  देश आपके साथ शोक में है.

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि वह बुधवार को चेन्नई जाकर करुणानिधि को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

 

वही करुणानिधि के निधन पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने भी शोक जताते हुए कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में मै उनके पारिवार के साथ हूं.

वही द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा. फिर वहां से इसे लोगों के दर्शनार्थ राजाजी हाल में रखा जाएगा. लोगों के अन्तिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा. बता दे कि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि का निधन मंगलवार शाम कावेरी अस्पताल में हो गया.

Share Now

\