![राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/umtjrpwyep-1533568542-1-784x441-380x214.jpg)
नई दिल्ली: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के चरित्र को सार्वजनिक जीवन के अगुआ के रूप में वर्णित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि देश आज निर्धन हो गया. कोविंद ने ट्वीट किया, "एम. करुणानिधि के निधन के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. तमिलनाडु और भारत के विकास में योगदानकर्ता के रूप में हमारे सार्वजनिक जीवन का एक अगुआ हमारे बीच से चला गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के निधन को लेकर ट्वीट किया है. उनके ट्वीट के मुताबिक एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि के निधन पर शोक प्रकट किया है. ट्वीट की एक श्रंखला में मोदी ने कहा, "कलैगनार करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे.मोदी ने कहा, "हमने एक बड़े जमीनी नेता, सफल विचारक, प्रसिद्ध लेखक और एक निष्ठावान नेता को खो दिया, जिसने अपनी जिंदगी गरीबों और हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए समर्पित कर दी. उन्होंने कहा, "कलैगनार करुणानिधि क्षेत्रीय अकांक्षाओं के साथ साथ राष्ट्रीय प्रगति के लिए खड़े रहे थे
My thoughts are with the family and the countless supporters of Karunanidhi Ji in this hour of grief. India and particularly Tamil Nadu will miss him immensely. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/7ZZQi9VEkm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
कोलकाता से खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि देश ने आज अपना एक महान सपूत खो दिया. ममता ने ट्वीट कर कहा, "आज भारत ने अपना महान सपूत और तमिलनाडु ने पिता समान हस्ती को खो दिया अलविदा कलैगनार मेरी गहरी संवेदनाएं तमिलनाडु के लोगों, द्रमुक और परिजनों के साथ हैं देश आपके साथ शोक में है.
Today India lost one of its greatest sons. And Tamil Nadu lost its father figure. Farewell @Kalaignar89. My deepest condolences to the people of Tamil Nadu, @arivalayam, @mkstalin, @KanimozhiDMK and family. India mourns your loss
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 7, 2018
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि वह बुधवार को चेन्नई जाकर करुणानिधि को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.
Feel v sad to hear about the demise of this great leader. May his soul rest in peace. Its a great loss to the nation. https://t.co/fymujgcmMI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2018
वही करुणानिधि के निधन पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने भी शोक जताते हुए कहना है कि इस मुसीबत की घड़ी में मै उनके पारिवार के साथ हूं.
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
वही द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कावेरी अस्पताल से उनके गृह नगर गोपालापुरम ले जाया जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए राजाजी हाल में रखा जाएगा. फिर वहां से इसे लोगों के दर्शनार्थ राजाजी हाल में रखा जाएगा. लोगों के अन्तिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा. बता दे कि पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि का निधन मंगलवार शाम कावेरी अस्पताल में हो गया.