Karnataka : लड़का पैदा न होने पर पत्नी से मारपीट, आरोपी पति गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

मैसूरु (कर्नाटक), 27 मार्च: कर्नाटक के मैसूरु जिले में लड़का पैदा नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, घटना एचडी कोटे कस्बे के पास सोनाहल्ली गांव की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चंद्रू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि चंद्रू ने शिवम्मा से शादी की थी और उनकी दो बेटियां हैं. यह भी पढ़ें: Karnataka Shocker: यादगीर जिले में शॉर्ट सर्किट से एक दंपति की झुलसकर मौत

चंद्रू इससे खुश नहीं था, उसे लड़का चाहिए था, जिसके चलते वह शिवम्मा को प्रताड़ित करता रहता था। चंद्रू के माता-पिता रामे गौड़ा और केंपम्मा भी लड़के की चाहत में शिवम्मा को परेशान करते थे. परिवार के बुजुर्गों ने चंद्रू और उसके माता-पिता को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें. चंद्रू ने किसी बात की परवाह न करते हुए अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी. प्रताड़ना से परेशान शिवम्मा ने अपने पति के खिलाफ एच.डी. कोटे थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गिरफ्तारी के डर से ससुराल वाले गायब हैं. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.