कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के राजभवन से आज विंटेज कार रैली (Vintage Car Rally) के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इस कार रैली में सन 1937 की सनबीन टैबलोट कार भी भाग लेगी. इस कार को भारत में लॉर्ड माउंटबेटन ने लाया था. यह भारत में पहली कार थी जिस पर लॉर्ड माउंटबेटन ने सवारी की थी. इस कार को भी विंटेज कार रैली के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा.
कार्यक्रम का आयोजन ‘फेडरेशन ऑफ हिस्टोरिक व्हीकल्स ऑफ इंडिया (Federation of Historic Vehicles of India)’ ने किया है. इस दौरान सभी कारें आने वाले तीन दिनों तक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिलेंगी. इस कार्यक्रम में 50 साल से अधिक पुरानी कारों और बाइकों को भी शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 11 कारें
Karnataka: Vintage car rally begins from Raj Bhavan in Bengaluru. The cars are moving towards Mysuru to participate in the 'Royal Classic Dasara Drive'. pic.twitter.com/cwQ38xNWK9
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत आज कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला (Vajubhai Vala) ने बेंगलुरु स्थित राजभवन से सुबह नौ बजे किया. इस कार रैली के दौरान सभी वाहनों को मैसूर पैलेस के सामने खड़ा किया जाएगा, वहीं इस दौरान भारत और श्रीलंका के व्यापारिक उद्योगपति भी इस कायर्क्रम में हिस्सा लेगें.