कर्नाटक: पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और 'कैफे कॉफी डे' के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) के दामाद कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' ( Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के लापता होने की खबर सामने आई है. वी जी सिद्धार्थ मेंगलुरु से लापता हो गए. सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु ( Mangaluru) स्थित नेत्रावती नदी (Netravati River) के पास से गायब बताए जा रहे हैं.

वीजी सिद्धार्थ ( फोटो क्रेडिट- PTI )

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) के दामाद कॉफी चेन 'कैफे कॉफी डे' ( Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के लापता होने की खबर सामने आई है. वी जी सिद्धार्थ मेंगलुरु से लापता हो गए. सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरु ( Mangaluru) स्थित नेत्रावती नदी (Netravati River) के पास से गायब बताए जा रहे हैं. वहीं इस खबर से सूबे में हड़कंप मच गया है और आनफानन में तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.

खबरों के मुताबिक वी जी सिद्धार्थ मेंगलुरु सोमवार शाम 6.30 बजे उतरे थे, उसके बाद टहलने लगे और फिर अचानक वे लापता हो गए. जिसके बाद उनका फोन भी स्वीच ऑफ हो गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार के लोगों परेशान हैं. वहीं इस जानकारी के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, कांग्रेस के दिग्गज नेता डी के शिवकुमार और बी एल शंकर एस एम कृष्णा के घर पहुंच के उनके से मुलाकत की.

वहीं कर्नाटक पुलिस ने नदी से लेकर जमीन तक पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खबरों के मुताबिक पुलिस इसमें स्थानीय लोगों की मदद भी ले रही है. फिलहाल अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Share Now

\