Police Inspector Suspended: कर्नाटक के हुबली जिले में लड़की के मर्डर में लापरवाही बरतने के मामले में बड़ी कार्रवाई! पुलिस इंस्पेक्टर और महिला हेड कांस्टेबल हुए सस्पेंड
कर्नाटक के हुबली जिले में विवाह प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने पर युवक द्वारा चाकू मारकर युवती की हत्या के मामले में कथित तौर पर दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक और एक महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
हुबली, 16 मई कर्नाटक के हुबली जिले में विवाह प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने पर युवक द्वारा चाकू मारकर युवती की हत्या के मामले में कथित तौर पर दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक और एक महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने वीरपुर ओनी इलाके की निवासी अंजलि अम्बिगेरा (20) की उस शिकायत पर कार्रवाई नहीं की जिसमें उसने 22 वर्षीय युवक विश्वा उर्फ गिरीश सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया था.अंजलि की बुधवार सुबह कथित तौर पर विश्वा ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी द्वारा की गई आंतरिक जांच और उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.हुबली-धारवाड़ की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने बेंडीगेरी पुलिस थाने के निरीक्षक सी.बी.चिक्कोडी और हेड कांस्टेबल रेखा हवराड्डी को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. यह भी पढ़े :‘पुलिस ने फांसी पर लटकाया…’ ग्रेटर नोएडा के पुलिस चौकी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि उसने पुलिस से संपर्क किया था और आरोपी द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अंजलि को धमकी दी थी कि उसका अंजाम भी नेहा हिरेमथ की तरह ही होगा जिसकी 18 अप्रैल को उसके पूर्व सहपाठी ने कॉलेज परिसर में ही चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)