Karnataka Shocker: पत्नी ने बच्चों से मिलने से किया इंकार, गुस्साए पति ने लगाई घर में आग

कर्नाटक के हासन शहर से एक चौंकाने वाली घटना में सामने आई है, जहां शुक्रवार की आधी रात को एक व्यक्ति ने घर में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति की पत्नी ने उसे अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया था.

(Photo Credit : Twitter)

हासन (कर्नाटक), 19 नवंबर : कर्नाटक के हासन शहर से एक चौंकाने वाली घटना में सामने आई है, जहां शुक्रवार की आधी रात को एक व्यक्ति ने घर में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति की पत्नी ने उसे अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया था. घटना कर्नाटक के हासन जिले के डोड्डाबीकनहल्ली गांव की है. इस घटना में पत्नी गीता और उसके बच्चे सात वर्षीय चिरंतन और पांच वर्षीय नंदन गंभीर रूप से झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दंपति में संपत्ति को लेकर झगड़ा था. उन्होंने गोरुरु पुलिस थाना क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. चार महीने से दोनों अलग रह रहे थे और गीता ने दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया था. पति रंगास्वामी अपने बच्चों से मिलने जाता था और उनके साथ समय बिताता था. हालांकि शुक्रवार को गीता ने उन्हें अपने बेटों से मिलने से मना कर दिया. यह भी पढ़ें : Kerala Shocker: दोस्ती की नाम पर मिला धोखा, घर छोड़ने के बहाने चलती कार में 19 साल की मॉडल से गैंगरेप

बार-बार कहने के बावजूद गीता ने उसे अपने बेटों से मिलने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया. इससे गुस्साए रंगास्वामी ने आधी रात को घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस दौरान घर के अंदर उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे. घर को जलता देख पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे. किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और उनकी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी रंगास्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.

Share Now

\