Karnataka: मेंगलुरु एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय पक्षी से टकराया विमान, सभी यात्री सुरक्षित
Representative Image | Photo: PTI

बंगलुरु, 25 मई: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब गुरुवार को दुबई जा रहा इंडिगो का एक विमान उड़ान भरते समय पक्षी से टकरा गया. हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह 8.30 बजे हुई और यात्रियों में अफरातफरी मच गई. फ्लाइट मेंगलुरु से दुबई जा रही थी. यह भी पढ़ें: Shinde-Fadnavis Test Drive On MTHL: मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक ब्रिज लगभग तैयार, सीएम शिंदे और फडणवीस ने लिया टेस्ट ड्राइव

जब उड़ान टैक्सीवे को पार कर चुकी थी और उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तब उसका एक पंख पक्षी से टकरा गया. सूत्रों ने कहा कि पायलट ने घटना के बारे में तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और उड़ान रद्द कर दी.

अधिकारियों ने यात्रियों के दुबई जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की. सूत्रों के मुताबिक, तकनीशियनों द्वारा उड़ान का निरीक्षण किया जा रहा है. घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है.