Karnataka Love Jihad: कर्नाटक में सात VHP कार्यकर्ता गिरफ्तार, 'लव जिहाद' के आरोप में मुस्लिम युवक पर हमले का आरोप
(Photo : X)

चिक्कमगलुरु, (कर्नाटक) 9 फरवरी : कर्नाटक पुलिस ने वीएचपी के सात कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर चिक्कमगलुरु जिले में 'लव जिहाद' के आरोप में एक मुस्लिम युवक पर हमला करने का आरोप है.

युवक पर शुक्रवार को अल्दुरु शहर में हमला हुआ था. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ कथित तौर पर अपहरण के प्रयास और प्यार के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़ें : नरसिंह राव की बेटी वाणी देवी ने अपने पिता को भारत रत्न के लिए नामित किये जाने की सराहना की

युवक के माता-पिता ने भी अपने बेटे पर हमले के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई और सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटनाक्रम को लेकर अल्दुरु शहर में तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.

पुलिस के मुताबिक, डांस मास्टर रुमान एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसा रहा था. वीएचपी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने उस पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाया और उसके दफ्तर में घुस गए. उन्होंने अंदर से ताला लगाकर उसके साथ मारपीट की. मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.