बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) और राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आरपी शर्मा (RP Sharma) को दुर्घटनावश अपने ही सर्विस रिवाल्वर (Revolver) से गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पुलिस अधिकारी अपने बंदूक (Gun) की सफाई कर रहे थे. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बुधवार शाम करीब 4.30 बजे कोथनूर (Kothanur) में उनके आवास पर हुई. एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरपी शर्मा को फौरन एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां आईसीयू (ICU) में उनका इलाज चल रहा है. Karnataka Elephant Death: कर्नाटक में बिजली के करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
पुलिस के अनुसार, 59 वर्षीय शर्मा को दुर्घटनावश तब गोली लगी जब वह अपने लोडेड रिवाल्वर को साफ कर रहे थे. इस दौरान गलती से गोली चल गई. बंदूक की आवाज सुनकर उनकी बेटी कमरे में पहुंची तो पिता को खून से लथपथ पाया. जिसके बाद स्टाफ के सदस्यों की मदद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें दो गोली लगी है. उन्होंने एक लिखित बयान में कहा कि जब वह रिवाल्वर साफ कर रहे थे, तब यह हादसा हुआ. प्राथमिक जांच में इसकी पुष्टी भी हो रही है. फिलहाल जांच चल रही है.