कोरोना का प्रकोप पूरे भारत में पसरा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार जनता से अपील कर रही है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. चेहरा मास्क से ढकें और हाथ को अच्छी तरह साफ करें. इसके साथ ही कई और भी जानकारी साझा कर रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर इन चीजों की अनदेखी हो रही है. एक ऐसा ही मामला फिर कर्नाटक से सामने आया है. जहां पर स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु (B Sriramulu) गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. पॉलिटिकल लीडर पीटी परमेश्वर नाइक के बेटे देवंगेरे की शादी में स्वास्थ मंत्री बी. श्रीरामुलु बिना मास्क (mask) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नजर आए. वहीं इस रवैये से एक बार विरोधी दलों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु पहली बार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें ऐसा करते पाया गया था. बता दें कि दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कुछ दिनों पहले चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. एक नेता के साथ ट्रक में खड़े नजर आए थे और उनके पीछे बड़ी संख्या में समर्थकों का मजमा जमा था. इसके बाद वे फिर से सुर्खियों में आए थे. लेकिन एक बार फिर वे नियमों को तोड़ते नजर दिखाई दिए.
ANI का ट्वीट:-
Karnataka Health Minister B Sriramulu was seen without face mask at the wedding ceremony of former minister Parameshwar Naik's son at Hagaribommanahalli in Davanagere earlier today. pic.twitter.com/beo79Sersy
— ANI (@ANI) June 15, 2020
गौरतलब हो कि कर्नाटक भी अन्य राज्यों की भांति कोरोना वायरस से जूझ रहा है. कर्नाटक में संक्रमित मरीजों के आंकड़ो पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे के भीतर 176 COVID-19 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं है. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 7000 हो गई हैं, जिसमें 2956 सक्रिय मामले, 3955 डिस्चार्ज और 89 मौतें शामिल हैं.