Karnataka Health Minister B. Sriramulu: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज के लिए 9 अगस्त को भर्ती हुए थे. जहां पर करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रीरामुलु ने खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.

कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (Photo Credits Twitter)

बेंगलुरु: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु (B Sriramulu) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज के लिए 9 अगस्त को भर्ती हुए थे. जहां पर करीब एक हफ्ते के इलाज के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद श्रीरामुलु ने खुद ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. ऐसे में जो भी उनके संपर्क में आए है वे अपना कोरोना का टेस्ट जरूर करा लें.

वहीं इसके पहले राज्य में मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने कोरोना को मात देने के बाद उन्हें भी इस हफ्ते अपस्ताल से छुट्टी मिली है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उन्होंने अपस्ताल के डॉक्टरों के साथ ही सभी स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया था. यह भी पढ़े: CoronaVirus: भारत में 3 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बुलाई आपातकालीन बैठक

बता दें कि कर्नाटक भी दूसरे अन्य राज्यों की तरह कोरोना महामारी की चपेट में है. कर्नाटक में कोरोना के दो लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. 1 लाख 35 हजार लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 3,831 लोगो की जान गई है.

Share Now

\