हौसले की जीत, कर्नाटक में 100 साल की हल्लम्मा का दावा, COVID-19 वायरस को दी मात
कोरोना वायरस ने जहां विश्वभर में आतंक मचा रखा है. वहीं कई लोग ऐसे भी जिन्होंने कोरोना वायरस को मात देकर लोगों को हैरान कर दिया है. कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी जिले में. जहां दावा किया गया है कि हुविना हदगाली शहर (Huvina Hadagali Town) में एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला हल्लम्मा (Hallamma) ने कोरोना वायरस को हर दिया और जिंदगी की जंग जीत ली. दरअसल हल्लम्मा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गई. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब हल्लम्मा कहती हैं कि उनका डॉक्टरों ने अच्छे से इलाज किया है. जिसके बाद वो अब ठीक हैं. उन्होंने कहा है कि उनका बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आया था.
कोरोना वायरस ने जहां विश्वभर में आतंक मचा रखा है. वहीं कई लोग ऐसे भी जिन्होंने कोरोना वायरस को मात देकर लोगों को हैरान कर दिया है. कुछ ऐसा ही हुआ कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी जिले में. जहां दावा किया गया है कि हुविना हदगाली शहर (Huvina Hadagali Town) में एक 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला हल्लम्मा (Hallamma) ने कोरोना वायरस को हरा दिया और जिंदगी की जंग जीत ली. दरअसल हल्लम्मा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद वो ठीक हो गई. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब हल्लम्मा कहती हैं कि उनका डॉक्टरों ने अच्छे से इलाज किया है. जिसके बाद वो अब ठीक हैं. उन्होंने कहा है कि उनका बेटे का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आया था.
कुछ दिनों पहले कर्नाटक से एक खबर आई थी. जहां पर एक 96 साल की महिला ने कोरोना को मात दिया था. बेंगलुरु से लगभग 160 KM दूर, हिरियूर की बुजुर्ग महिला को 27 जून को चित्रदुर्ग जिले के अस्पताल में इलाज के एडमिट किया गया था. जहां से ठीक होने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को गया था. ठीक इसी तरह से देश के कई राज्यों से इसी तरह की खबरें आती रहती हैं. जहां लोग इस महामारी को मात दे रहे हैं.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसी लिस्ट में कर्नाटक का नाम भी शामिल है. अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो राज्य में 5,007 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन के भीतर 110 मौतें हुईं. वहीं अगर पूरे राज्य पर नजर डालें तो कुल कोरोना के मामलों की संख्या 85,870 है. जिसमें 52,791 सक्रिय मामले और 1,724 मौतें शामिल हैं.