कर्नाटक सरकार ने प्रदेश की जनता को दिया बड़ा गिफ्ट, पेट्रोल-डीजल के दाम में की 2 रुपए की कटौती
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कलबुर्गी में इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दामों को 2 रुपये से घटाया जाएगा.
बेंगलुरु: एक ओर जहां इंधन के बढ़ते दामों से आम आदमी की कमर टूट रही हैं तो वहीं कर्नाटक की सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 की कटौती करने का एलान कर दिया है. कर्नाटक सरकार ने इंधन पर लगने वाले सेस को कम कर दिया है जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई हैं. कर्नाटक सरकार के इस कदम से एनी राज्यों ख़ासकर बीजेपी शासित राज्यों पर इंधन के दामों में कटौती करने का दबाव बढ़ गया है.
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कलबुर्गी में इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दामों को 2 रुपये से घटाया जाएगा.
देश में ईंधन की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा. पेट्रोल की कीमत मुंबई में 90 रुपये प्रति लीटर के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गई. देश में ईंधन की कीमतों में एक अगस्त के बाद से लगभग रोजाना इजाफा हो रहा है. इसमें सिर्फ 13 अगस्त को एक बार गिरावट आई थी और यह करीब दो हफ्तों से रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि रुपये के कमजोर होने व ज्यादा उत्पाद शुल्क की वजह से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है.