Karnataka Elections 2023: 'द केरला स्टोरी' स्टोरी के बहाने कांग्रेस पर बरसे मोदी, कहा- वोट के लिए आतंकवाद के सामने टेके घुटने (Watch Video)

कर्नाटक के बेल्लारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'द केरला स्टोरी' फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है.

PM Modi | Photo: ANI

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेल्लारी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'द केरला स्टोरी' फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करता है. कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद को ढाल दिया है. Rahul Gandhi on PM Modi: प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव में भी सिर्फ अपने बारे में बात करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यह देखकर हैरान हूं कि कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए आतंकवाद के सामने घुटने टेक चुकी है. क्या ऐसी पार्टी कभी कर्नाटक को बचा पाएगी? आतंक के माहौल में यहां के उद्योग, आईटी उद्योग, कृषि, खेती और गौरवशाली संस्कृति नष्ट हो जाएगी.

कांग्रेस पर बरसे पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'बीते कुछ वर्षों में आतंकवाद का एक और भयानक स्वरूप पैदा हो गया है। बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती. ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की इन दिनों काफी चर्चा है. कहते हैं कि केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवादियों की नीति पर आधारित है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, "येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है. एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85 फीसदी कमीशन वाली पार्टी है.

Share Now

\