कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने SSLC परीक्षा केंद्रों से 32 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट को खारिज किया
कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि पिछले दिनों बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए बच्चों में 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार (Suresh Kumar) ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि पिछले दिनों बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए बच्चों में 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राज्य शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा कि SSLC परीक्षा केंद्रों पर कोई भी छात्र COVID -19 से संक्रमित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, यह छात्र परीक्षा के दौरान संक्रमित नहीं हुए हैं, कोरोना पॉजिटिव छात्रों को परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी गई थी.
सुरेश कुमार ने चैनल को बताया, "मैं इसके लिए यह प्रतिज्ञा कर सकता हूं कि परीक्षा केंद्रों पर एक भी छात्र संक्रमित नहीं हुआ है." बता दें इन 32 छात्रों ने विभिन्न चरणों में कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो गया है. यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के चलते बेंगलुरू में आज रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को अनुमति.
बता दें कि कर्नाटक में माध्यमिक विद्यालय (SSLC) परीक्षा में बैठने वाले कुल 7.5 लाख छात्रों में से 32 छात्रों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस वर्ष 25 जून से 3 जुलाई के बीच आयोजित SSLC परीक्षा को जनता और छात्रों के माता-पिता के विरोध के बीच आयोजित किया गया था हालांकि, राज्य सरकार ने दावा किया कि यह परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित थी.
कोरोना संकट के बीच बेंगलुरु में शनिवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लागू हो गया है जो सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी गैर-आवश्यक सेवाओं के दुकानें बंद रहेंगी. केवल आवश्यक सेवाएं, जिसमें किराना, दूध, दवाएं शामिल हैं उन्ही को अनुमति होगी. इस अवधि में चिकन और मटन बेचने वाली दुकानों को भी अनुमति दी गई है.