सरकारी कर्मचारी निकला 'गोबर चोर', सरकार को लगाया इतने लाख रूपये का चुना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बिरूर के पशुपालन विभाग में बड़े पैमाने पर गाय का गोबर रखा हुआ है. जिस गोबर में से करीब 30-40 ट्रॉली गोबर गायब होने पर पशुपालन विभाग की तरफ से विभाग में काम करने वाले एक सुवरवाइजर के खिलाफ गोबर चोरी करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया.

सरकारी कर्मचारी निकला 'गोबर चोर', सरकार को लगाया इतने लाख रूपये का चुना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बिरूर में चोरी को लेकर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक सरकारी पशुपालन विभाग में रखे गाय (Cow) के गोबर (Dung) को चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. इस गोबर को चोरी करने का आरोप विभाग में काम करने वाले एक सुवरवाइजर (Supervisor) पर ही लगा है. पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी सुवरवाइजर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बिरूर के पशुपालन विभाग में बड़े पैमाने पर गाय का गोबर रखा हुआ है. जिस गोबर में से करीब 30-40 ट्रॉली गोबर गायब होने पर पशुपालन विभाग की तरफ से विभाग में काम करने वाले एक सुवरवाइजर के खिलाफ गोबर चोरी करने को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया. पुलिस के अनुसार गोबर की कीमत करीब 1.25 लाख रूपये बताई जा रही है. दरअसल चोरी हुआ गोबर को कम्पोस्ट खाद के रूप में प्रयोग किया जाता है. किसानों के बीच गोबर से बने खाद की काफी ज्यादा मांग होती है. यह भी पढ़े: ‘बकरी चोर’ पकड़ने के लिए राज्य और रेल पुलिस ने खूब बहाया पसीना, लेकिन फिर क्यों हुई किरकिरी..

वहीं इस घटना को लेकर बिरूर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी सत्यनारायण स्वामी (Satyanarayan Swami) ने बताया कि पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर (Joint Director) की ओर से गाय के गोबर की चोरी होने को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने सुवरवाइजर को गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ में मालूम पड़ा है कि गोबर को चुराकर आरोपी कही एक  दूसरे स्थान पर रखवाया था.

 

 

 

Share Now

संबंधित खबरें

नासिर-जुनैद हत्याकांड में नया मोड़: आरोपी ने की आत्महत्या, सुसाइड वीडियो में बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

Cow Dung Paint: इस राज्य में गाय के गोबर से बन रहा पेंट, सरकारी इमारतों की हो रही पुताई; जानें क्या है इसकी कीमत?

Fact Check: 'ब्राह्मणों ने इटावा के बाद अब झारखंड में 'यादव' को पीटा'? जानिए वायरल VIDEO का असली सच

Karnataka Shocker: मवेशियों को बचाने गए गौरक्षकों की बेलगावी जिले में पिटाई, कार्यकर्ताओं को पेड़ से बांधकर पीटा, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO

\