कर्नाटक: रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों के बीच जमकर हुई मारपीट, MLA आनंद सिंह हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कांग्रेस पार्टी विधायक (Photo credit: IANS)

कर्नाटक में चल रहा सियासी ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बीच जो खबर है उसके अनुसार रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह (MLA Anand Singh) और जेएन गणेश (JN Ganesh) दोनों के बीच मारपीट हो गई है. जिसमें आनंद सिंह घायल हुए है. उनके सिर में चोट आई है. घायल अवस्था में उन्हें बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है.जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल जेएन गणेश पर आरोप है कि वे कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में जाना चाहते है. सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि आनंद सिंह और जेएन गणेश दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. पहले दोनों के बीच तू- तू मै मै हुई. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया. इस बीच गणेश के हाथ में पहले से दारू का बोतल था. जिस बोतल से उन्होंने आनंद सिंह के सिर पर मार दिया और वे घायल हो गए. यह भी पढ़े: कर्नाटक में सियासी उठापटक: कांग्रेस विधायक दल की बैठक से गायब रहे 4 विधायक थाम सकते हैं बीजेपी का हाथ

वहीं इन दोनों नेताओं के बीच हुए झगड़े को कांग्रेस नेता डी. के. सुरेश ने खबर को गलत बताते हुए कहा कि आनंद सिंह के चेस्ट में दर्द होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में उनके बारे में मारपीट से घायल होने को लेकर जो भी खबरें फैलाई जा रही है वह सब गलत है. बता दें कि इस समय कर्नाटक में सियासी ड्रामा चल रहा है और कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को खरीद फरोख से बचाने के लिए ही इन्हें बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराया था.