
कर्नाटक, 3 जुलाई : ओलंपिक पदक विजेता और वर्ल्ड नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से उनके कावेरी स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य गोविंदराजू भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर नीरज चोपड़ा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सिद्दारमैया नीरज चोपड़ा को माला, शॉल और पगड़ी पहनाते दिखे.
मुख्यमंत्री ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया के सबसे बेहतरीन जेवलिन थ्रो खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा ने मुझसे मुलाकात की. इस मौके पर मैंने उनको खेल करियर में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं." इस मौके पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य गोविंदराजू भी मौजूद थे. पांच जुलाई को कांतिरवा स्टेडियम में होने वाली 'नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो कॉम्पिटिशन' में हिस्सा लेने के लिए नीरज चोपड़ा बेंगलुरु में हैं. यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja Fifty: रवींद्र जडेजा ने ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 325 के पार
'नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो कॉम्पिटिशन' भारत में होने वाला पहला वर्ल्ड एथलेटिक्स 'ए' कैटेगरी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल का इवेंट होगा. इस इवेंट का नाम नीरज चोपड़ा पर रखा गया है, जो भारत को दो बार ओलंपिक पदक दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड, जबकि 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. 'एनसी क्लासिक' का आयोजन नीरज चोपड़ा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, वर्ल्ड एथलेटिक्स और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स मिलकर कर रहे हैं, जिसमें विश्व के टॉप जेवलिन थ्रोअर शामिल होंगे.
भारत की ओर से किशोर जेना इस इवेंट में नजर आएंगे, जो एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. इनके अलावा एशियन चैंपियनशिप-2025 के सिल्वर मेडलिस्ट सचिन यादव भी इवेंट में भाग लेंगे. नीरज चोपड़ा ने जून में 'ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025' में शीर्ष स्थान हासिल किया था. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 85.29 मीटर का थ्रो करते हुए खिताब अपने नाम किया था.