कर्नाटक: धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, 50 लोगों के फंसे होने की आशंका
कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो जाने और लगभग 50 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है
बेंगलुरू: कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत गिर गई, जिसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो जाने और लगभग 50 लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. यह जानकारी पुलिस ने दी. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (CM H. D. Kumaraswamy ने कहा कि उन्होंने .मुख्य सचिव से बचाव विशेषज्ञों को विशेष विमान से धारवाड़ भेजने के लिए कहा है.
बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर दूर धारवाड़ में पुलिस निरीक्षक एल.के. तलवार ने बताया, "कम से कम पांच लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है. इन लोगों ने बचाव दल को बताया कि शाम लगभग चार बजे हुए इस हादसे मेंकम से कम दो लोगों की जान जा चुकी है."उन्होंने कहा कि अभी भी लगभग 40-50 अन्य लोग कई टन सीमेंट और मोर्टार के भार तले दबे हुए हैं. यह हादसा कैसे हुआ, अभी यह पता नहीं चल सका है. घायलों को जिले के अस्पतालों में ले जाया गया है. यह भी पढ़े: कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, एक की मौत, तक 6 घायल, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
उन्होंने कहा, "बचाव कार्य जारी है, पांच लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. मैंने संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है."इस बीच पता चला है कि कांग्रेस की राज्य इकाई के नेता विनय कुलकर्णी का रिश्तेदार धराशायी हुई निर्माणाधीन इमारत के मालिकों में से एक है.