कर्नाटक के कारवार (Karwar) के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां काली नदी के नाम से मशहूर नदी में सोमवार (Monday) को 24 लोगों से भरी एक नाव अचानक से पानी में डूब गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दिया. जिसके बाद जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना भारतीय नौसेना (Indian Navy) को दी गई.
खबरों की माने तो नौसेना को इसकी सूचना मिलने के बाद उसके द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद अब तक 16 शव बरामद किए गए है. वहीं बाकि लोगों को ढूंढेने का काम जारी है.
Karnataka: Indian Navy launches search operation off Karwar bridge in Kali River after reports that a ferry boat capsized with 24 persons. Navy Chetak helicopter airborne from Goa at 1705, today. Naval divers also on the way. https://t.co/eNlZgXq7dr
— ANI (@ANI) January 21, 2019
बता दें कि कर्नाटक में नाव डूबने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले पिछले महीने भी एक ऐसी घटना हुई थी, जहा कर्नाटक के समुद्र में एक नाव लापता हो गई थी, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस नाव को गोवा और गुजरात के समुद्री तटों पर ढूंढा गया, लेकिन अभी लापता नाव का कुछ पता नहीं चल पाया है.