कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, जानिये किसकी कितनी है प्रॉपर्टी?
कांग्रेस नेता प्रिय कृष्ण के पास 1020.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है

कर्नाटक: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कई अमीरों को चुनाव में टिकट दिया है. इसमें BJP-कांग्रेस से लेकर जेडीएस का समावेश है. जानकारी के अनुसार सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हैं. इस कड़ी में पहला नाम कांग्रेस नेता प्रिय कृष्ण का है, जिनकी संपत्ति 1020.5 करोड़ रुपये की है.

ज्ञात हो कि कर्नाटक इलेक्श वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर यह आंकड़े जारी किए हैं।

कांग्रेस नेता प्रिय कृष्ण बेंगलुरु के गोविंदराजनगर से एमएलए हैं. उनके पिता एम. कृष्णप्पा सिद्धारमैया सरकार में मंत्री हैं. 2013 विधानसभा चुनाव में दिए गए आंकड़ों के मुकाबले कांग्रेस नेता की संपत्ति में इस बार 11 % का इजाफा हुआ है. 2013 में उनकी संपत्ति 910.9 करोड़ रुपये थी.

वही कर्नाटक चुनाव में किस्मत आजमा रहे चेहरों में सबसे ज्यादा तीन अमीर उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. इसमें प्रिय कृष्ण के अलावा एम. टी. बी. नागाराजू, डी.के. शिवकुमार और अनिल लाड का समावेश है.

बताना चाहते है कि कांग्रेस उम्मीदवार एम. टी. बी. नागाराजू के पास 709.3 करोड़ की संपत्ति है, जबकि डी. के. शिवकुमार को कांग्रेस ने इस बार भी टिकट थमाया है, वो 619.8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

वहीं इस सूची में चौथा नाम बेल्लारी सिटी से प्रत्याशी विधायक अनिल लाड का है, जिनकी संपत्ति 342.2 करोड़ रुपये है.

दूसरी तरफ जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में सबसे अमीर CM पद के उम्मीदवार हैं. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के मौजूदा CM सिद्धारमैया और फिर BJP के राज्य प्रमुख बीएस येदियुरप्पा की बारी आती है.