कर्नाटक के जाने माने फिल्म अभिनेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएच अंबरीश का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
अभिनेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएच अंबरीश (Photo Credit: Twitter/@LMKMovieManiac)

भारत के जाने माने फिल्म अभिनेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएच अंबरीश (Ambareesh) का शनिवार रात बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. खबरों के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन दिल का दौरा पड़ने के वजह से हुआ. पूर्व कैबिनेट मंत्री का उम्र 66 साल था. एमएच अंबरीश का विवाह अभिनेत्री सुमनलता से हुआ था, उनका एक बीटा भी है जिसका नाम अभिषेक है. पूर्व मंत्री एमएच अंबरीश कुछ सालों से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे. 2015 में उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें एयर एंबुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया था. वह गुर्दा व फेफड़े की बीमारियों से ग्रसित थे.

पूर्व कैबिनेट मंत्री एमएच अंबरीश को शनिवार रात 9 बजे से ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अपनी आखिरी श्वांस ली. जिसके बाद अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. एमएच अंबरीश लोकसभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं, वहीं अंबरीश कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके थे.

एमएच अंबरीश ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया था. उन्हें फिल्म जगत में विद्रोही अभिनेता के नाम से जाना जाता था. उन्हें एंग्री मैन भी कहा जाता था.

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्वीट किया, 'एक बेहतरीन इंसान... मेरे दोस्त... मैंने आज तुम्हें खोया है और तुम्हारी याद हमेशा आती रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.'

पूर्व कैबिनेट मंत्री का जन्म 29 मई 1952 को हुआ था. अंबरीश ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वह केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे. साथ ही कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में हाउसिंग मंत्री थे.