Karnataka: मंगलुरु में छात्रावास का खाना खाने से 137 छात्र बीमार, पेट दर्द, उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के मंगलुरु के शक्तिनगर इलाके में एक निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के लगभग 137 छात्रों को कल शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.

छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया (Photo: ANI)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु के शक्तिनगर इलाके में एक निजी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के लगभग 137 छात्रों को कल शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, कथित तौर पर उनके छात्रावास के मेस में खाना खाने के बाद जहर खाने की शिकायत की गई थी. जानकारी के मुताबिक खाने के बाद छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी थी. Karnataka: हॉस्टल में मृत मिली छात्रा, प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप.

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हमें पता चला कि दोपहर 2 बजे से लगभग 137 छात्रों ने फूड प्वाइजनिंग, पेट दर्द, लूज मोशन, उल्टी की शिकायत की और उन्हें सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीब 137 छात्रों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हम इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.'

पुलिस करेगी मामले की जांच:

जिला स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. अशोक ने बताया, 'फूड प्वाइजनिंग के चलते उन्हें भर्ती कराया गया है. डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. हम हॉस्टल जाएंगे, वार्डन से बातचीत करेंगे और सब कुछ पता करेंगे. सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. कोई हताहत नहीं हुआ है."

सिटी पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. “लगभग 9 बजे, लगभग 400-500 लोग शहर के सिटी अस्पताल के सामने एकत्र हुए. इनमें ज्यादातर छात्र हैं और बाकी उनके परिवार के सदस्य हैं. सुबह 2 बजे से 100 से अधिक छात्राओं ने फूड प्वाइजनिंग की शिकायत की और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 137 छात्रों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया."

Share Now

\