![कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह घोषित हुए विदेशी, भेजे गए डिटेंशन कैंप कारगिल युद्ध लड़ने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह घोषित हुए विदेशी, भेजे गए डिटेंशन कैंप](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/Mohammad-Sanaullah-784x441-380x214.jpg)
मोहम्मद सनाउल्लाह (Photo Credits: IANS)
असम (Assam) में सेना के एक रिटायर अधिकारी को विदेशी ठहराकर डिटेंशन कैम्प में भेज दिया गया. बोको की ट्रिब्यूनल ने मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशी घोषित करने का आदेश दिया. इसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उन्हें उनके घर से हिरासत में ले लिया और फिर उन्हें डिटेंशन कैम्प भेज दिया.
उल्लाह के वकील और उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह मूल रूप से भारत के नागरिक हैं और उल्लाह ने 30 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी हैं. वह 2017 में कैप्टन के पद से रिटायर हुए.
उल्लाह के वकील शाहिदुल इस्लाम ने कहा कि वह ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.