Kargil Vijay Diwas 2020: फ्रांस ने भारतीय सेना को किया सलाम, कहा- 1999 में मिराज 2000 से 2020 में राफेल तक हम भारत के साथ खड़े हैं
कारगिल विजय दिवस 2020 (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली:  देश रविवार को कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ (Kargil Vijay Diwas 2020) मना रहा है. देशवासी कारगिल युद्ध के जाबाजों की बहादुरी, वीरता और अदम्य साहस को याद कर रहे हैं. कारगिल की लड़ाई देश के वीर सपूतों के शौर्य का प्रतीक है. कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर, फ्रांस (France) ने रविवार को भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन (Emmanuel Lenain) ने कहा कि फ्रांस भारत के साथ खड़ा है और दो देशों के बीच साझेदारी बढ़ती हुई ऊंचाइयों को छू रही है.

इमैनुएल लेनिन ने ट्विटर पर कहा, "कारगिल विजय दिवस 2020 पर, फ्रांस भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. फ्रांस हमेशा भारत के साथ खड़ा रहता है. 1999 में मिराज 2000 से 2020 में राफेल तक. हमारी साझेदारी बढ़ती हुई ऊंचाइयों को छू रही है. यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2020: भारतीय सेना ने देश के बहादुर जवानों की वीरता और बलिदान को किया याद, जानिए 1999 में इस दिन क्या हुआ था.

इमैनुएल लेनिन का ट्वीट

पाकिस्तान से लड़ाई में भारतीय सैनिकों (Indian Armed Forces)  ने कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय' में सफलता पाई थी. कारगिल की जंग में देश के वीर सपूतों ने जो अद्भुत वीरता दिखाई वह इतिहास में अपनी अलग मिसाल है. इसी दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप मे प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है. ऑपरेशन विजय की सफलता के नाम पर इसे कारगिल विजय दिवस नाम दिया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज कारगिल युद्ध के वीरों को याद किया. पीएम ने कहा कि आज ही के दिन 21 साल पहले हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था. कारगिल का युद्ध जिस परिस्थितियों में हुआ था उसे भारत कभी नहीं भूल सकता है. पीएम ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.