Puducherry: चॉकलेट केक समझ कर बच्ची ने खाया चूहा मारने वाला जहर, इलाज के दौरान मौत
पुदुच्चेरी के कारईकाल में एक परिवार चूहा मारने के लिए चूहों की चाकलेट रखा था. लेकिन उस जहर वाले चाकलेट को मूवमेंट डिसऑर्डर- जनरल डिस्टोनिया से पीड़ित उसकी 14 वर्षीय बेटी ने खा लिया. जिससे उसकी जान चली
पुदुच्चेरी के कारईकाल में एक परिवार चूहा मारने के लिए चूहों की चॉकलेट केक (Chocolate Cake) रखा था. लेकिन उस जहर वाले चाकलेट को मूवमेंट डिसऑर्डर- जनरल डिस्टोनिया (Movement Disorder- General Dystonia) से पीड़ित उसकी 14 वर्षीय बेटी ने खा लिया. जिससे उसकी जान चली गई. मृतक बच्ची की पहचान आर सलोथ निथिक्शिना (R Saloth Nithikshina) के रूप में हुई है. जो कराईकल के कोट्टुचेरी की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार बच्ची दुर्लभ बीमारी डिस्टोनिया से पीड़ित है. इसका पता लगने के बाद व पिछले दो साल से अपनी पढाई छोड़कर घर पर ही रह रही थी.
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर लड़की की तबियत बिगड़ने के बाद उसे उसे उल्टी-दस्त होने लगी. जिस पर बच्ची की मां आर स्टेला मैरी ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि खिड़की पर रखे चॉकलेट केक को उसने खाया. तभी से उसे अजीब सा हो रहा है. यह बात सुनकर बच्ची की मां मैरी चौंक गई और उसने कहा कि यह केक नहीं बल्कि चूहा मारने का जहर था. जिसके तुरन्त बाद बच्ची की मां ने बेटी को लेकर कोट्टुचेरी के सरकारी अस्पताल गई. प्राथमिक उपचार के बाद उसे कराईकल राजकीय जनरल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. यह भी पढ़े: गुस्से में पिता ने 3 बच्चों को आइसक्रीम में चूहे मारने की दवाई मिलाकर खिलाई, एक की मौत
राजकीय जनरल अस्पताल में बच्ची को एडमिट करने के बाद उसे जांच के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया. लेकिन सोमवा को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कोट्टुचेरी पुलिस के अनुसार मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू है