Raebareli Holi Festival: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में धूमधाम से मनाई गई 'कपड़ा फाड़ होली', लोगों ने जमकर मनाया त्यौहार
पुरे देश में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. लोग होली के रंगों में डूब गए. ऐसे में उत्तर प्रदेश में 'कपड़ा फाड़ होली ' मनाई गई.

Raebareli Holi Festival: पुरे देश में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. लोग होली के रंगों में डूब गए है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में 'कपड़ा फाड़ होली ' मनाई गई. इस दौरान घंटाघर चौराहे पर हजारों की संख्या में लोग जुटे और जमकर त्यौहार मनाया. इस दौरान पुलिस की भी कड़ी व्यवस्था रही. पुलिस भी चप्पे चप्पे पर मौजूद रही.
बता दें की हर साल रायबरेली में कपड़ा फाड़ होली मनाई जाती है. जो इस साल भी धूमधाम से मनाई गई. सोशल मीडिया पर इस वीडियो में देख सकते है कि लोग जमकर कपड़ा फाड़ होली मना रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Masan Holi 2025: काशी में मणिकर्णिका घाट पर मनाई गई मसान होली, चिता की राख से खेली गई होली
रायबरेली में मनाई गई 'कपड़ा फाड़ होली '
कई शहरों में होता है आयोजन
कपड़ा फाड़ होली का आयोजन रायबरेली समेत कई शहरों में किया जाता है. इस वीडियो में देख सकते है की लोग बिना शर्ट के जमकर नाच रहे है.आज होली है और इसके साथ ही रमजान के चलते जुम्मे की नमाज भी है. कोई शख्स किसी पर रंग न डाल दे. इसको लेकर भी सावधानी बरती जा रही है.
देश में होली की धूम
रायबरेली समेत मथुरा, वृंदावन और कई शहरों में होली का त्यौहार मनाया गया. महाराष्ट्र और गुजरात, बिहार, राजस्थान में भी जमकर होली का त्यौहार मनाया गया. इस दिन सभी मंत्रियो समेत सभी वीआईपी लोगों ने होली का उत्सव मनाया.