बुलंदशहर: कांवड़ियों ने तोड़ी पुलिस की जीप, घंटो तक किया हंगामा- वीडियो हुआ वायरल

खबरों के मुताबिक बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के के चलते एक कावड़िए ने अपने मित्र के सहयोग से एक शख्स की पिटाई कर डाली. जिसके बाद वहां पर पुलिस 100 नंबर की गाड़ी पहुंच गई. लेकिन मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने अपना निशाना बना दिया

तोड़फोड़ करते कांवड़िए ( Photo Credit: ANI )

बुलंदशहर. कांधे पर गंगाजल लिए निकले थे भगवान शिव का अभिषेक करने. लेकिन राह में ऐसी हरकत कर डाली की लगने लगा ये तो गुंडे हैं. कांवड़ियों की टोली का आतंक और मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कांवड़िए  बुलंदशहर में बेकाबू हो गए और उन्होंने अपना गुस्सा पुलिस की सरकारी जीप पर निकाल डाला. हांथो में डंडा लेकर गाड़ी को तोड़ डाला और पुलिस मूक दर्शक बन तमाशा देखती रही.

खबरों के मुताबिक बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के के चलते एक कांवड़िए ने अपने मित्र के सहयोग से एक शख्स की पिटाई कर डाली. जिसके बाद वहां पर पुलिस 100 नंबर की गाड़ी पहुंच गई. लेकिन मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को उग्र भीड़ ने अपना निशाना बना दिया और देखते ही देखते गाड़ी को तहस-नहस कर दिया. वहीं तोड़फोड़ की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना के बाद पुलिस ने तकरीबन 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें: Video: कांवड़ से टच हुई कार तो कांवड़ियों ने मचा दी तोड़फोड़, पुलिस देखती रह गई

कांवडियो ने दिल्ली में भी मचाया था कोहराम

बता दें कि मामला दिल्‍ली के मोती नगर का है. जहां मंगलवार कावड़ियों ने डंडों से कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं कार सवार लोगों ने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया. उनका गुस्सा कुछ इस कदर था कि उन्‍होंने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया.

Share Now

\