Kanpur Zoo Closed: गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू से बाघिन 'शक्ति' की मौत से हड़कंप, एहतियातन कानपुर चिड़ियाघर आम लोगों के लिए कुछ दिन के लिए बंद; VIDEO
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के कारण बाघिन 'शक्ति' की मौत हो गई है. बाघिन 'शक्ति' की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं. इस घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए प्रशासन ने कानपुर चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
Kanpur Zoo Closed: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित शहीद अशफाकउल्ला खान प्राणि उद्यान में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के कारण बाघिन 'शक्ति' की मौत हो गई है. बाघिन 'शक्ति' की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं. इस घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए प्रशासन ने कानपुर चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
राज्य के वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और अन्य जानवरों की भी जांच की जा रही है. बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि के बाद विशेषज्ञों की टीम निगरानी और रोकथाम के उपायों में जुटी है. चिड़ियाघरों में स्वच्छता, निगरानी और जैव-सुरक्षा के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
कानपुर चिड़ियाघर आम लोगों के लिए बंद
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास न करें. वर्तमान स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य के सभी निर्णय जांच रिपोर्ट के आधार पर लिए जाएंगे.
बाघिन 'शक्ति' की मौत के बाद गोरखपुर जू भी हैं बंद
वहीं गोरखपुर में बाघिन के बर्ड फ्लू मौत के बाद इस चिड़ियाघर को एहतियातन एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने मुख्य वन संरक्षक के निर्देशों के तहत मंगलवार को चिड़ियाघर को बंद करने का आदेश जारी किया. चिड़ियाघर अब 21 मई को जनता के लिए फिर से खुलेगा.