VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म के नीचे गिरी यात्री, PAC जवानों ने समय रहते बाहर खींचकर बचाई महिला की जान, कानपुर रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने

महाकुंभ के चलते उत्तर भारत के शहरों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. रोजाना हजारों की तादाद में यात्री स्टेशन पर पहुंच रहे है और ऐसे में कई जगहों पर यात्रियों के साथ हादसे भी सामने आ रहे है.

Credit-(X,@shivangtimori)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ के चलते उत्तर भारत के शहरों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. रोजाना हजारों की तादाद में यात्री स्टेशन पर पहुंच रहे है और ऐसे में कई जगहों पर यात्रियों के साथ हादसे भी सामने आ रहे है. ऐसा ही एक हादसा कानपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. जिसको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गनीमत है की पीएसी जवान मौके पर मौजूद थे और उन्होंने समय रहते महिला को बचा लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते है कि एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है और महिला ट्रेन के गेट को पकड़कर उसके पीछे दौड़ने लगती है और अचानक महिला गिर जाती है और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर जाती है और इसी समय पीएसी जवान उसे बाहर खींचते है और महिला की जान बच जाती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @shivangtimori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Andheri Railway Station: हाथों में बैग लेकर चलती एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था यात्री, पैर फिसलकर नीचे गिरा, आरपीएफ जवान ने बचाई जान, अंधेरी रेलवे स्टेशन की घटना (Watch Video)

कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी महिला

क्या है पूरी घटना?

जानकारी के मुताबिक़ अनवरगंज से गोरखपुर जाने वाली चोरी चोरा एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, महिला ने जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका पैर फिसल गया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद पीएसी के जवान आकाश मिश्रा और सुमित कुशवाहा ने तुरंत हरकत में आते हुए महिला को गिरने से पहले ही पकड़ लिया और सुरक्षित किनारे बैठा दिया. दोनों ने महिला यात्री की जान बचा ली.

परिजनों ने पीएसी जवानों का जताया धन्यवाद

जीआरपी के निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेटफॉर्म पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से महिला की जान बच गई. यदि जवान समय पर प्रतिक्रिया नहीं देते, तो महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर सकती थी, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती थी.हादसे के बाद महिला और उसके परिजनों ने पीएसी जवानों का आभार जताया और कहा कि अगर वे समय पर मदद न करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने भी पीएसी जवानों की इस काम के लिए तारीफ़ की है.

 

Share Now

\