कानपुर एनकाउंटर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, यूपी पुलिस रात के वक्त क्यों गई थी अपराधी के गढ़ में ?
उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसके बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. वहीं सीएम योगी ने किसी भी हाल में अपराधियों को न छोड़ने की बात कही है. इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सूबे की सरकार पर निशाना साधा है और सवाल पूछा है कि खतरनाक अपराधी के घर रात के वक्त क्यों पुलिस गई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि एक प्रशिक्षित पुलिस बल सूर्यास्त के बाद अपराधी के गढ़ में उसे गिरफ्तार करने के लिए जाएगी. उन्होने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति अपनी सवेंदना प्रकट की.
उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे ने पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसके बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. वहीं सीएम योगी ने किसी भी हाल में अपराधियों को न छोड़ने की बात कही है. इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी सूबे की सरकार पर निशाना साधा है और सवाल पूछा है कि खतरनाक अपराधी के घर रात के वक्त क्यों पुलिस गई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि एक प्रशिक्षित पुलिस बल सूर्यास्त के बाद अपराधी के गढ़ में उसे गिरफ्तार करने के लिए जाएगी. उन्होने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति अपनी सवेंदना प्रकट की.
पी चिदंबरम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि यूपी हर लिहाज से इतना पिछड़ा है कि यूपी पर राज करने वालों को शर्म से सिर झुकाना होगा. उन्होंने आगे लिखा, 1985-1989 में यूपी में कांग्रेस की सरकार थी, 30 साल पहले. इसलिए बीजेपी कांग्रेस को दोष नहीं दे सकती है और सोच रही है कि किसे दोषी ठहराया जा सकता है. वहीं कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शनिवार को पार्टी नेताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इसे 'जंगलराज' करार दिया. सपा और बसपा भी योगी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुक रही है. यह भी पढ़ें:- कानपुर एनकाउंटर मामले में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी निलंबित, भूमिका पर उठे सवाल.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का ट्वीट:-
वहीं इस घटना के बाद यूपी की सरकार ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के किलेनुमा मकान पर पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया है. पुलिस ने घर के अंदर से विकास के पिता और नौकरनी समेत परिवार के सभी सदस्यों को कोठी से बाहर निकाल दिया है और आसपास 50 मीटर के दायरे में नाकेबंदी कर दी है. यहां मीडिया को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.