Kanpur Encounter Case: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा पुलिस पर किए गए आत्मघाती के बाद पुलिस धीरे-धीरे हमलावरों के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को पुलिस ने कल्याणपुर में विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दया शंकर अग्निहोत्री को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

Kanpur Encounter Case: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: कानपुर (Kanpur) में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके साथियों द्वारा पुलिस (Police) पर किए गए आत्मघाती के बाद पुलिस धीरे-धीरे हमलावरों के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को पुलिस ने कल्याणपुर (Kalyanpur) में विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री (Daya Shankar Agnihotri) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दया शंकर अग्निहोत्री को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर स्थित बिकारू (Bikaru) में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आठ पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के घर पर बड़ी कारवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आईजी रेंज कानपुर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.

यह भी पढ़ें- Kanpur Encounter Case: विकास दुबे की तलाश में दूसरे प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही है पुलिस की टीम, बदमाशों ने 8 पुलिसकर्मियों की गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने घटना से पहले कुछ पुलिस वालों से भी बातचीत की थी. दुबे ने जिन लोगों से बातचीत की थी उनके मोबाइल नम्बरों को लिसनिंग पर लिया गया है. इस आधार पर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे लगातार पूछताछ जारी है.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में बीते शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


संबंधित खबरें

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे पर पार्कों में लाठी-डंडों के साथ प्रेमी जोड़ों से पूछताछ, कपल्स को हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

CM Yogi Deepfake Video Viral: सीएम योगी का मुस्लिम टोपी पहने हुए डीपफेक वीडियो वायरल, लखनऊ में FIR दर्ज

Latur Shocker: 'मां मुझे माफ़ करना', 2 मार्क से नहीं लग सकी पुलिस में नौकरी तो कर लिया सुसाइड, लातूर के युवक ने उठाया भयावह कदम

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच में शामिल होने के दिए निर्देश

\