लखनऊ: कानपुर (Kanpur) में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके साथियों द्वारा पुलिस (Police) पर किए गए आत्मघाती के बाद पुलिस धीरे-धीरे हमलावरों के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को पुलिस ने कल्याणपुर (Kalyanpur) में विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री (Daya Shankar Agnihotri) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दया शंकर अग्निहोत्री को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर स्थित बिकारू (Bikaru) में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आठ पुलिस कर्मियों की शहादत का बदला लेने के लिए कानपुर प्रशासन ने विकास दुबे के घर पर बड़ी कारवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए आईजी रेंज कानपुर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है.
Kanpur: Police have arrested Daya Shankar Agnihotri, an accomplice of history-sheeter Vikas Dubey in Kalyanpur. Agnihotri was arrested following an encounter last night. pic.twitter.com/uLACXjyaUW
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने घटना से पहले कुछ पुलिस वालों से भी बातचीत की थी. दुबे ने जिन लोगों से बातचीत की थी उनके मोबाइल नम्बरों को लिसनिंग पर लिया गया है. इस आधार पर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनसे लगातार पूछताछ जारी है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) शहर में बीते शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी थी. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.