Kanpur: दहेज की लालच में तलाक, बेटी को ढ़ोल-नगाड़ों के साथ घर वापस लाए पिता (Watch Video)

यूपी के कानपुर में दहेज और बेटी को जन्म देने के बाद तानो से त्रस्त पीड़िता ने अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद उसके घरवालों ने ढोल बजाकर बेटी की ससुराल से मायके के लिए विदाई कराई.

कानपुर (यूपी): दुनिया का हर पिता अपनी बेटी की शादी किसी ऐसे घर में करना चाहता है, जहां उसे किसी तरह का कोई तकलीफ न हो. लेकिन कुछ छोटी मानसिकता वाले लोग दहेज और बेटी पैदा होने पर घर आई बहु को प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं. यूपी के कानपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां दहेज और बेटी को जन्म देने के बाद तानो से त्रस्त पीड़िता ने अपने पति से तलाक ले लिया. इसके बाद उसके घरवालों ने ढोल बजाकर बेटी की ससुराल से मायके के लिए विदाई कराई.

इस दौरान लड़की ने वो चुनरी भी ससुराल के गेट पर बांध दी, जिसे वह शादी के समय ओढ़ कर ससुराल गई थी. उर्वी के घरवालों ने ससुराल की दीवार पर एक संदेश भी लिखा कि अब तुम्हारे घर पर कभी खुशियां न लौटें.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर में NH-80 पर भीषण सड़क हादसा, 6 बारातियों की मौत- VIDEO

तलाक के बाद बेटी को ढ़ोल-नगाड़ों के साथ घर वापस लाए पिता

जानकारी के मुताबिक, निराला नगर में रहने वाले अनिल सविता ने 31 जनवरी 2016 को अपनी इकलौती बेटी उर्वी की शादी चकेरी विमान नगर में आशीष रंजन के साथ किया था. उर्वी और उसका पति दोनों दिल्ली में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. आरोप है कि ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. इस बीच 2019 में उर्वी ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद उसके पति और सुसराल वालों ने उससे दूरी बना ली. धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों का 28 फरवरी को तलाक हो गया.

लड़की का ससुराल से मायके के लिए विदाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स दहेज लेने वालों पर खूब गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Share Now

\