Jairam Thakur on Maharashtra Govt: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले-महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वो निंदनीय, कंगना को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश

बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई में चल रहे घटनाक्रम पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इसके साथ ही हर तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया है वो निंदनीय है. कंगना रनौत को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश हो रही है.

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और कंगना रनौत (Photo Credits-Facebook)

शिमला, 10 सितंबर. बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई में चल रहे घटनाक्रम पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इसके साथ ही हर तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh CM Jairam Thakur) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया है वो निंदनीय है. कंगना रनौत को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश हो रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत जी के साथ जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया वो निंदनीय है और उनको (कंगना) बहुत सारे मामलों में उलझाने की, साजिश के तहत फंसाने की सरकार की जो योजना है वो उचित नहीं है. यह भी पढ़ें-Kangana Ranaut Vs Shiv Sena: कंगना रनौत के दफ्तर पर हुई कार्रवाई पर संजय राउत बोले-पार्टी का कोई लेना-देना नहीं, बीएमसी या मेयर से बात करें

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीएमसी द्वारा किये गए एक्शन पर आज प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत के ऊपर की गई कार्रवाई का शिवसेना से कोई वास्ता नहीं है. पत्रकारों से उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको मुंबई के मेयर या फिर बीएमसी कमिश्नर से बात करनी चाहिए.

Share Now

\