मुंबई में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की जान गई है. यह हादसा मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (Western Express Highway) पर कांदिवली (Kandivali) के पास हुआ है. जहां एक बाइक पर दो लोग सवार होकर कही जा रहे थे. इस बीच मेट्रो ट्रेन का रोड के बगल में रखे बैरिकेडिंग अचानक से सड़क पर गिर गया. जिसकी वजह से पीछे से आ रही बाइक उसमें जा टकराई. बाइक स्पीड में होने की वजह से पीछे बैठा बाइक सवार सड़क जा गिरा. वहीं पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
इस दर्दनाक हादसे का करीब 20 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा गया है कि एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे. इस बीच सड़क पर रखे बैरिकेडिंग अचानक से सामने आने से पीछे बैठा युवक रोड पर जा गिरा. वह संभल पाता कि पीछे से आ रही ट्रक ने उसे कुचलते हुए आगे निकल गई. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: ठाणे में भीषण सड़क हादसा, पुल से फिसलकर खाई में गिरा ट्रक, चालक को बचाया गया
इस हादसे को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ट्रैफिक पुलिस दुर्घटना की जांच करेगी. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यदि इस तरह का बैरिकेडिंग गिरने से कोई हादसा होता है तो इस लापरवाही के लिए अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी.
देश में एक्सीडेंट से मरने वालों की बात करे तो कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से इस साल अप्रैल से लेकर जून के बीच कम संख्या में सड़क हादसे में लोगों की जान गई हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2019 में सड़क हादसों में जहां 41,032 में लोगों की जान गई थी. वही इस साल 2020 में सड़क हादसों में काफी कमी आई हैं. उसके अपेक्षा इस साल 20,732 लोगों की जान गई. जो पिछली साल की संख्या से करीब 50 प्रतिशत कम है.