चमोली, 29 मई : कल्पेश्वर महादेव (Kalpeshwar Mahadev) मंदिर गढ़वाल के चमोली जिला, उत्तराखंड में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. कल्पेश्वर महादेव मंदिर पंच केदारों में से एक है व पंच केदारों में इसका पांचवां स्थान है. यह समुद्र तल से 2134 मीटर की ऊंचाई पर है. यह एक छोटा सा मंदिर है और कल्पगंगा घाटी में स्थित है. माना जाता है कि यहां भगवान शिव की जटा प्रकट हुई थी. इसलिए इस मंदिर में भगवान शिव की जटा की पूजा की जाती है. भगवान शिव को जटाधर या जटेश्वर भी कहा जाता है. कल्पेश्वर कल्पगंगा घाटी में स्थित है, कल्पगंगा को प्राचीन काल में नाम हिरण्यवती नाम से पुकारा जाता था. इसके दाहिने स्थान पर स्थित भूमि को दुर्बासा भूमि कहा जाता है इस जगह पर ध्यान बद्री का मंदिर है. कल्पेश्वर में एक प्राचीन गुफा है. जिसके भीतर स्वयंभू शिवलिंग विराजमान है. जो कि भगवान शिव पर समर्पित है और यहां भगवान शंकर की जटा की आराधना की जाती है.
यह मंदिर अनादिनाथ कल्पेश्वर महादेव के नाम से भी प्रसिद्ध है. इस मंदिर के समीप एक कलेवर कुंड है, इस कुंड का पानी सदैव स्वच्छ रहता है और यात्री लोग यहां का जल ग्रहण करते है. इस पवित्र जल को पी कर अनेक बीमारियों से श्रद्धालु मुक्ति पाते है. यहां साधु लोग भगवान शिव को जल देने के लिए इस पवित्र जल का उपयोग करते है. कल्पेश्वर का रास्ता एक गुफा से होकर जाता है. मंदिर तक पहुंचने के लिए गुफा के अंदर लगभग एक किलोमीटर तक का रास्ता तय करना पड़ता है जहां पहुंचकर तीर्थयात्री भगवान शिव की जटाओं की पूजा करते है. भगवान शिव के इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आकर नतमस्तक होते हैं. माना जाता है कि यह मंदिर पांडवों द्वारा बनाया गया था. यह वह स्थान है, जहां महाभारत के युद्ध के पश्चात विजयी पांडवों ने युद्ध में अपने संबंधियों की हत्या करने की आत्मग्लानि से पीड़ित होकर इस पाप से मुक्ति पाने के लिए पांडव भगवान शिव के दर्शन करने यात्रा पर निकल पड़े. पांडव पहले काशी पहुंचे. शिव के आशीर्वाद की कामना की, परंतु भगवान शिव उन्हें अपने दर्शन देने इच्छुक नही थे. यह भी पढ़ें :