Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ कलश, अयोध्या में गूंजे जय श्रीराम के नारे; CM योगी ने जताई खुशी (Watch Video)
यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में आज, 14 अप्रैल को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला. दरअसल, मंदिर के मुख्य शिखर पर 'कलश' की स्थापना कर दी गई.
Kalash Installed on Top of Ram Temple: यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में आज, 14 अप्रैल को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला. दरअसल, मंदिर के मुख्य शिखर पर 'कलश' की स्थापना कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पवित्र अनुष्ठान वैदिक परंपराओं के साथ सुबह 9:15 बजे शुरू हुआ और 10:30 बजे तक चला. इस दौरान अयोध्या में भक्ति और उल्लास की लहर दौड़ गई. हर तरफ से जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में यह एक बड़ा पड़ाव है.
खास बात ये है कि ये स्थापना वैसाखी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन हुई, जिससे यह और भी खास बन गया. राय ने कहा कि अगला चरण मंदिर के मुख्य शिखर पर ‘ध्वजदंड’ स्थापित करने का होगा. निर्माण कार्य पूरी गति से चल रहा है.
राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ कलश
सीएम योगी ने जताई खुशी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि राम मंदिर केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी परिचायक है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर भारत के सनातन मूल्यों को विश्व मंच पर और मजबूती से स्थापित करेगा.
योगी ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट और इस कार्य में जुड़े सभी लोगों की सराहना की और कहा कि ये ‘नए भारत’ की ओर एक निर्णायक कदम है. साथ ही उन्होंने बताया कि अयोध्या को एक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने के लिए रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी को तेजी से विकसित किया जा रहा है.
प्रथम तल पर स्थापित होंगी प्रतिमाएं
इस बीच चंपत राय ने बताया कि अब मंदिर परिसर से भारी निर्माण मशीनें हटा दी जाएंगी. जल्द ही मंदिर की पहली मंजिल पर राजा राम, पराकोटा और सप्तऋषियों की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य शुरू होगा.
राम मंदिर की इस प्रगति ने भक्तों के चेहरे पर उत्साह और खुशी की चमक ला दी है.