कल का मौसम, 9 मई 2025: दिल्ली से लेकर उत्तराखंड, राजस्थान तक होगी बारिश; पढ़ें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा वेदर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी मौसम राहत भरा ही रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को भी बारिश जारी रहेगी जिससे गर्मी से राहत बनी रहेगी. दिल्ली के साथ ही एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में कल यानी 9 मई को बारिश और आंधी का अनुमान है.

Representational Image | Pixabay

Kal Ka Mausam, 9 May 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी मौसम राहत भरा ही रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार को भी बारिश जारी रहेगी जिससे गर्मी से राहत बनी रहेगी. दिल्ली के साथ ही एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में कल यानी 9 मई को बारिश और आंधी का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई राज्यों में बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और गर्मी सभी का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें. यहां जानें कल देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

दिल्ली-एनसीआर में राहत भरी फुहारें जारी रहेंगी

दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों गर्मी से कुछ राहत महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 9 मई को भी बारिश की संभावना है. वर्तमान में तापमान 24 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम है और यह राहत अगले 4-5 दिनों तक बनी रह सकती है.

उत्तराखंड में आंधी, बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आंधी, तेज गर्जना, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम में यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थान पर रुकें.

जम्मू-कश्मीर में बारिश

जम्मू-कश्मीर में बारिश ने तबाही मचा दी है. रामबन जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. बाजार भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने 9 से 12 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. कुछ संवेदनशील इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा है.

उत्तर प्रदेश में लौटी गर्मी

यूपी में गर्मी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. लखनऊ सहित कई जिलों में दिन में लू जैसी स्थिति बन रही है. हालांकि रात में कुछ राहत है. अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना है, फिर हल्की गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री की वृद्धि का अनुमान है.

राजस्थान में बारिश और आंधी का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान पर बना हुआ है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें अजमेर, कोटा, उदयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे जिले शामिल हैं. कई जगह ओलावृष्टि और तेज आंधी भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है और गर्मी से राहत मिल रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Arunachal Pradesh: तवांग की सेला झील में बड़ा हादसा, साथी को बचाने के चक्कर में केरल के 2 पर्यटकों की डूबने से मौत

\