
Kal Ka Mausam 24 January 2025: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. बीते दिनों की तेज धूप ने लोगों को ठंड से राहत जरूर दी थी, लेकिन गुरुवार सुबह से ठंड और कोहरे ने फिर से दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कल यानी 24 जनवरी से लेकर हफ्ते के अंत तक घने कोहरे और तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. इसके साथ ही कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि का भी भविष्यवाणी की है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो 24 जनवरी को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का असर दिखेगा.
जनवरी की खिली धूप से बढ़ा तापमान, क्या खत्म हो गई ठंड? या फिर गिरेगा पारा.
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गुरुवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. कल से तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शुकवार को सुबह के समय मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों में रात और सुबह का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
पंजाब, हरियाणा में ठिठुरन जारी
पंजाब, हरियाणा में ठंड से ठिठुरन बनी हुई है. बीते कुछ दिनों में धूप से कुछ राहत जरूर मिली थी लेकिन कल से एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है. शुक्रवार से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आएगी. दोनों राज्यों में कोहरा भी बना रहेगा.
राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठंड
राजस्थान में गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण यहां ठंड में इजाफा हो गया है. भरतपुर और जयपुर समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जयपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ी रहेगी.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और कोल्ड डे
हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड जारी है. गुरुवार को मौसम शुष्क रहा और राज्य के ऊना और बर्थिन के निचले इलाकों में शीतलहर की स्थिति दर्ज की गई और बिलासपुर में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई. जनजातीय लाहौल और स्पीति का ताबो रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. शुक्रवार को ऊना, हमीरपुर सहित कई जिलों में शीतलहर रहेगी साथ ही कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा.
उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड
यूपी, बिहार से लेकर उत्तराखंड हिमाचल, राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत आर मध्य प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड में बढ़ने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी. इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
कश्मीर में पारा शून्य से नीचे
कश्मीर घाटी में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. कश्मीर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने महीने के अंत तक मुख्यतः शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया है. गुलमर्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर रात का तापमान कम हुआ है.
कश्मीर में इस समय 'चिल्लई-कलां' का दौर चल रहा है, जो 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है. इस दौरान हिमपात की संभावना सबसे अधिक होती है और पारा काफी गिर जाता है.