कल का मौसम, 5 अप्रैल 2025: गर्मी से हाय तौबा! उत्तर भारत में आग उगलने लगा सूरज, राजस्थान, गुजरात में हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान के बाड़मेर में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि 6 से 9 अप्रैल के बीच राजस्थान में, जबकि 7 से 9 अप्रैल तक हरियाणा और पंजाब में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी 8 अप्रैल तक लू की संभावना है.

Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 5 April 2025: अप्रैल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत में गर्मी तेज होने लगी है. राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान के बाड़मेर में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने बताया कि 6 से 9 अप्रैल के बीच राजस्थान में, जबकि 7 से 9 अप्रैल तक हरियाणा और पंजाब में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी 8 अप्रैल तक लू की संभावना है.

Heatwave Alert: उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव का अलर्ट, दिल्ली में 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा पारा.

बात करें कल के मौसम की तो 5 अप्रैल 2025 को दिल्ली, यूपी सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने का अनुमान है. आइए जानते हैं, कल देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली-NCR: अब झुलसने को तैयार रहें

दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए आने वाला हफ्ता बेहद गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 39 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में और बढ़ने की संभावना है. अभी 7 अप्रैल तक लू का अलर्ट नहीं है, लेकिन गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.

एमपी, झारखंड, ओडिशा में बदलेगा मौसम

मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कर्नाटक और तेलंगाना में भी ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है.

दक्षिण भारत में बारिश के आसार

जहां उत्तर भारत गर्मी से तपेगा, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे 6 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम

मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है. गुजरात, कोंकण और गोवा में आज गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

‘नोबेल सम्मान न रद्द होगा, न ट्रांसफर’: Maria Corina Machado ने Donald Trump को सौंपा अपना शांति पदक; नोबेल समिति ने नियमों पर दी सफाई

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\