कल का मौसम, 16 अप्रैल 2025: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश से मिलेगी राहत; जानिए दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक का ताजा वेदर अपडेट
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत सहित देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. सूरज आग उगल रहा है और देश के बड़े शहर तपती भट्टी में बदल गए हैं. पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात में तापमान आसमान छू रहा है. वहीं कुछ राज्यों में बारिश का मौसम भी बना हुआ है. यानी कहीं गर्मी अपने पूरे तेवर में है तो कहीं आसमान से राहत की बारिश हो रही है.

बात करें कल के मौसम की तो 16 अप्रैल 2025 को कई राज्यों में भीषण गर्मी का असर दिखेगा तो कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना भी है. यहां 16 अप्रैल 2025 मौसम अपडेट में जानिए किन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी और कहां-कहां लोगों को मिलेगी ठंडी फुहारों की सौगात.

Ranchi Weather: रांची में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 6 दिन तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट.

दिल्ली-NCR में झुलसाने वाली गर्मी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी दिन-ब-दिन विकराल रूप ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. आगामी दो दिनों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. ‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ दिनों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे सूरज पूरी ताकत से तपेगा और गर्मी में लगातार इजाफा होगा.

Heatwave Alert: अगर कोई तेज धूप में बेहोश हो जाए तो क्या करें? जानिए आसान स्टेप्स में.

यूपी में भी भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. 16 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 17 अप्रैल के बाद कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और अधिक तेज हो जाएगी.

उत्तराखंड का मौसम

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम करवट लेने को तैयार है. मौसम विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी और चंपावत में हल्की बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून में सोमवार को तेज धूप रही लेकिन बुधवार से अधिकांश जिलों में बादल छाने और बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.

झारखंड में बारिश का अलर्ट

झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार शाम हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, झारखंड में 21 अप्रैल तक बारिश होती रहेगी. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें गिर सकती हैं. बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

बिहार के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान

बिहार में मौसम का स्वरूप मिश्रित रहेगा. कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोमवार शाम को कुछ जगहों पर बारिश हुई थी, लेकिन आने वाले दिनों में कई हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है.

16 अप्रैल 2025 का दिन देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग अनुभव लेकर आने वाला है. दिल्ली-NCR और यूपी के लोग जहां गर्मी से बेहाल रहेंगे, वहीं उत्तराखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में बादल राहत दे सकते हैं.

img