Jyoti Malhotra Spy Case: यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लाहौर स्थित अनारकली बाजार में करीब 6 से 7 हथियारबंद लोगों के साथ घूमती नजर आ रही हैं. इन लोगों के हाथों में AK-47 जैसी राइफलें हैं और वे किसी VIP सुरक्षा दस्ते की तरह उनकी सुरक्षा करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से संबंधों पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.
इस वीडियो को एक स्कॉटिश यूट्यूबर कैलम मिल (Callum Mill) ने शूट किया है, जो अपने चैनल Callum Abroad के जरिए पाकिस्तान की यात्रा कर रहे थे.
ये भी पढें: अदालत ने जासूसी मामले में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन बढ़ाई
क्या Jyoti Malhotra को पाकिस्तान में मिलती थी VIP सिक्योरिटी?
- Scottish You Tuber Callum Mill uploaded this video in March 2025
- Pakistani spy Jyoti Malhotra was walking through Pak streets with 6 men armed with AK-47 rifles
- Why was there so much security for an ordinary YouTuber?
This ISI agent's friends & relatives should be… pic.twitter.com/wTWOSlR0sM
— BALA (@erbmjha) May 26, 2025
स्कॉटिश यूट्यूबर Callum Mill ने उठाए सवाल
ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में VIP सिक्योरिटी क्यों?
वीडियो में वे लाहौर के अनारकली बाजार में घूमते दिखते हैं, तभी कैमरे में कई हथियारबंद लोग आते हैं जिनके जैकेट पर 'No Fear' लिखा हुआ है. थोड़ी ही देर में ज्योति मल्होत्रा कैमरे में आती हैं और खुद को भारत से बताती हैं. कैलम उनसे पूछते हैं कि उन्हें पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कैसी लगी? जवाब में ज्योति कहती हैं – “It’s great.” जैसे ही ज्योति आगे बढ़ती हैं, कैलम वीडियो में कहते हैं – "वो देखो, उसके चारों ओर कितने सिक्योरिटी वाले हैं. मुझे नहीं समझ आ रहा कि एक यूट्यूबर के लिए इतनी सुरक्षा की जरूरत क्यों है."
उन्होंने गिनती करते हुए बताया कि ज्योति के साथ कम से कम छह बंदूकधारी लोग चल रहे थे. वीडियो में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं जो पर्यटक जैसे नजर आ रहे हैं और संभवतः ज्योति की टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
क्या है ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान कनेक्शन?
अब सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या ज्योति मल्होत्रा सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या फिर उनकी पाकिस्तान में कोई और भूमिका भी है? अगर वे केवल एक आम यूट्यूबर हैं, तो उन्हें इतनी VIP सुरक्षा क्यों दी गई? क्या ये लोग पाकिस्तानी एजेंसियों के थे या फिर निजी गार्ड्स?
बता दें कि हाल ही में ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर खुफिया एजेंसियों के लिए संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का शक है.
रहस्यमय बना पूरा मामला
वीडियो में दिखाई गई सुरक्षा और ज्योति की मौजूदगी ने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. क्या पाकिस्तान में उनका आना-जाना महज ट्रैवल व्लॉगिंग के लिए था या इसके पीछे कुछ और राज़ छिपा है? ये सवाल अब जांच एजेंसियों के लिए अहम हो गए हैं.













QuickLY