BR Gavai Appointed 52nd CJI: सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बीआर गवई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; VIDEO

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने आज भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई.

(Photo Credit Twitter)

BR Gavai Appointed 52nd CJI: जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने आज भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई. मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को समाप्त हो गया था. वरिष्ठता क्रम में अगला नाम जस्टिस गवई का था, जिस कारण जस्टिस खन्ना ने उनके नाम की सिफारिश की थी. जिनके नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद आज उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की पश्त दिलाई गई. हालांकि जस्टिस गवई का कार्यकाल केवल 7 महीनों का होगा.

देश के पहले बौद्ध मुख्य न्यायाधीश बने गवई

शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जस्टिस गवई ने बताया कि वे देश के पहले बौद्ध मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे हैं, जो उनके लिए गौरव की बात है. यह भी पढ़े: VIDEO: जस्टिस बी. आर. गवई बने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, शपथ के बाद मां के पैर छूकर लिए आशीर्वाद

गवई बने SC के मुख्य न्यायाधीश

युद्ध को लेकर दिया शांति का संदेश

भारत-पाकिस्तान संबंधों और हालिया वैश्विक संघर्षों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि युद्ध से कुछ हासिल नहीं होता. उन्होंने यूक्रेन युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि लंबे समय से युद्ध चल रहा है, लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है.

पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख

जस्टिस गवई ने पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्होंने इस घटना के बारे में पढ़ा, तत्काल उस समय देश से बाहर मौजूद मुख्य न्यायाधीश से संपर्क कर दो मिनट के मौन का निर्णय लिया गया.

राजनीति में नहीं जाने का फैसला

रिटायरमेंट के बाद राजनीति में शामिल होने की संभावना को पूरी तरह नकारते हुए जस्टिस गवई ने कहा कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पिता भले ही एक बड़े राजनेता रहे हों, लेकिन वे न्यायपालिका से जुड़ी गरिमा को बनाए रखेंगे और रिटायरमेंट के बाद कोई ऐसा पद स्वीकार नहीं करेंगे जो CJI के प्रोटोकॉल से नीचे हो. जिसमें राज्यपाल का पद भी शामिल है.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\