भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. जेपी नड्डा ने सीधे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा कि ऐसा ही होता है जब अयोग्यता के राजकुमार बिना पढ़े ही कोई आर्टिकल शेयर करते हैं. उन्हें आरटीआई और आरटीआई के बारे में जानकारी जुटाने के लिए फाइल किया था, लेकिन आपने इसे घुमाकर पारदर्शिता पर हमला करार दिया. कोई बात नहीं यह प्राकृतिक है, आपका करियर फेक न्यूज पर आधारित रहा है. जेपी नड्डा ने दूसरे ट्वीट के माध्यम से कहा कि-आपके परिवार की संदिग्ध विरासत में पीएम नेशनल रिलीफ फंड में एक स्थायी स्थिति को लागू करना और फिर पीएमएनआरएफ से आपके परिवार के ट्रस्टों में धन प्राप्त करना शामिल है. आप और आपकी मां ने राष्ट्रहित को नुकसान पहुंचाने के लिए चीनियों से पैसा लिया.
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर के पीएम मोदी पर तंज कसा था. दरअसल राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने PM CARES पर छपी एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा था कि प्रधानमंत्री बेईमानी के अधिकार की परवाह करते हैं. जिसक खबर को उन्होंने जो आर्टिकल शेयर किया था उसका टाइटल था पीएम कार्यालय ने PM CARES पर जानकारी प्राप्त करने के लिए दायर आरटीआई (RTI) को खारिज किया. उनके इस ट्वीट के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला करना शुरू दिया. यह भी पढ़ें:- Sambit Patra on Rahul Gandhi: संबित पात्रा का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा-वे असफल नेता हैं और उनके नियंत्रण से बाहर जा रही है कांग्रेस पार्टी.
ANI का ट्वीट:-
It happens when ‘Prince of Incompetence’ shares articles without even reading. RTI was to know details of other RTIs & it's maliciously spun by you as attack on transparency. It’s natural given how your career is based on spreading fake news: BJP president on Rahul Gandhi's tweet pic.twitter.com/CMgvrQ603r
— ANI (@ANI) August 17, 2020
जेपी नड्डा का ट्वीट:-
Your family’s dubious legacy includes appropriating a permanent position in PMNRF and then diverting money from PMNRF into your family trusts.
You and your mother also took money from the Chinese to hurt our national interest. Can anyone stoop lower?
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2020
गौरतलब हो कि कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच राजनीतिक घमासान जारी है. विपक्ष में काबिज कांग्रेस हर मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने फेसबुक पर बीजेपी विधायक के कथित पोस्ट को लेकर भाजपा सरकार पर पहले हमला बोला फिर उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा और बलात्कार को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पलटवार किया है.पात्रा ने राहुल को असफल नेता करार दिया है.